मंज़िल बदल जाते हैं वक़्त के साथ, ख़्वाहिश नहीं बदलती
ख़ुराक़ बदल जाते हैं वक़्त के साथ, तलब नहीं बदलती
पेशे बदल जाते हैं वक़्त के साथ, थकान नहीं बदलती
तुम बदलोगे, दुनिया बदलेगी, नसीब होगा सिर्फ़ सिफ़र
हंगाम बदल जाता है वक़्त के साथ, हालात नहीं बदलते |
यह कृति उमर बहुभाषीय रूपांन्तरक की मदद से देवनागरी में टाइप की गई है|
ख़ुराक़ बदल जाते हैं वक़्त के साथ, तलब नहीं बदलती
पेशे बदल जाते हैं वक़्त के साथ, थकान नहीं बदलती
तुम बदलोगे, दुनिया बदलेगी, नसीब होगा सिर्फ़ सिफ़र
हंगाम बदल जाता है वक़्त के साथ, हालात नहीं बदलते |
यह कृति उमर बहुभाषीय रूपांन्तरक की मदद से देवनागरी में टाइप की गई है|
Comments